सिंगरौली में निवास चौकी पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ तस्कर भी गिरफ्तार
नई ताकत न्यूज सिंगरौली
देवेन्द्र तिवारी
चौकी निवास, ने ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज, अपर पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवसर के निर्देशन में की गई। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है
16 नवंबर को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बंजारी निवासी रामसजीवन साहू (उम्र 43 वर्ष) हदीं रेलवे पुल के पास एक बोरी में अवैध गांजा रखकर बिक्री की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
बोरी की तलाशी में कुल 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने अपना नाम रामसजीवन साहू पिता रामप्रसाद साहू, निवासी बंजारी थाना सरई बताया है, जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया है।






