सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल की अपील: बच्चों के नियमित इलाज के लिए जागरूकता काउंसलिंग ज़रूरी।

By News Desk

Published on:

ADS

 सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल की अपील: बच्चों के नियमित इलाज के लिए जागरूकता काउंसलिंग ज़रूरी।

SINGRAULI NEWS :  कलेक्टर (Collector) गौरव बैनल ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (rehabilitation center) का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने DRC मांग में आर्टिफिशियल लिंब वर्कशॉप (Artificial Limb Workshop) , फिजियोथेरेपी रूम, हियरिंग थेरेपी रूम और स्पेशल एजुकेशन (special education) रूम का निरीक्षण (inspection)  किया।

 

 

 

 

 

निरीक्षण (inspection) के बाद, सभी मेडिकल सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों (patients) की केस हिस्ट्री रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मरीजों  (patients)  में हो रहे सुधार को ट्रैक करने के साथ ही उन्हें रेगुलर इलाज के लिए मोटिवेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर (Collector)  ने कहा कि हमें MR और माइल्ड MR से जुड़े बच्चों के इलाज पर खास ध्यान देने की जरूरत है, इसके लिए हमें बच्चों के रेगुलर इलाज (patients) के लिए पेरेंट्स को काउंसलिंग (counseling) देनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने ऑर्थो वर्कशॉप और आर्टिफिशियल लिंब वर्कशॉप में बन रहे आर्टिफिशियल लिंब के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि आर्टिफिशियल (artificial) लिंब मिलने के बाद दिव्यांगों को इससे जुड़ी पूरी ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारी को दिव्यांगों की पहचान के लिए रेगुलर कैंप (regular camp) लगाने के निर्देश दिए। बातचीत के दौरान, ग्राम देवरा निवासी प्रहलाद शाह पिता सोमेश्वर शाह ने कलेक्टर से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल (tricycle) दिलाने की मांग की। जहां कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल (tricycle)  दिलाने के निर्देश दिए। इंस्पेक्शन के दौरान सामाजिक न्याय अधिकार (social justice rights) अरविंद डोमोर समेत DDRC के अधिकारी और कर्मचारी (Employee) मौजूद थे।

Leave a Comment