64 वर्षीय बुज़ुर्ग लापता, परिजन परेशान—पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोज शुरू की..

By News Desk

Published on:

ADS

64 वर्षीय बुज़ुर्ग लापता, परिजन परेशान—पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोज शुरू की..

सिंगरौली। चौकी खुटार थाना बैढ़न क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्दी के 64 वर्षीय भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं।

 

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

सूचनाकर्ता पवन कुमार पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि उनके पिता भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय दिनांक 19 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सिंगरौली जाना है।

 

लेकिन शाम 6 बजे तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनके मोबाइल (नं. 9926545581) पर कॉल किया—फोन की घंटी तो बजती रही, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया।

परिजनों ने पहले गांव के आसपास, फिर रिश्तेदारों और परिचितों में भी पता लगाया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

 

इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।

लापता व्यक्ति का हुलिया

नाम: भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, उम्र 64 वर्ष

कद: 5 फीट 4 इंच

रंग: गोरा

चेहरा: गोल

शरीर: एकहरा

पहनावा: शर्ट-पैंट, काला जैकेट, पैर में जूते

साथ में रियलमी मोबाइल, सिम नंबर 9926545581

बोली: हिन्दी व देहाती भाषा

 

 

पुलिस ने गुम इंसान क्र. 22/2025 दर्ज कर जांच शुरू की

प्रकरण की जांच प्र.आर. 11 रामदरस साकेत, चौकी खुटार द्वारा की जा रही है।

परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को भुवनेश्वर प्रसाद पाण्डेय के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत चौकी खुटार थाना बैढन या उनके परिवार से संपर्क करें।

Leave a Comment