ग्राम गड़हरा… ‘गुणवत्ता’ हुई गायब, ‘आदेश’ हुआ दरकिनार — सरपंच ने शुरू करा दिया अधूरा-अधकचरा निर्माण!
नई ताकत न्यूज नेटवर्क
देवेन्द्र तिवारी
ग्राम गड़हरा, ग्राम पंचायत टूसाखाड़ में बनने वाली गोदाम की बाउंड्री वॉल का निर्माण अब चर्चाओं में है—कारण साफ है: गुणवत्ता विहीन, नियमविहीन और अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखाता हुआ काम।
जानकारी के अनुसार इंजीनियर और SDO साहब ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित किए बिना और मापदंड पूरे किए बिना काम न शुरू किया जाए।
लेकिन यहां तो बात ही उलटी हो गई—सरपंच लाले प्रसाद शाह ने अधिकारियों के निर्देशों को धता बताते हुए मनमानी तरीके से निर्माण कार्य शुरू करा दिया।
🔸बालू–सीमेंट का अनुपात संदिग्ध
🔸 सामग्री की गुणवत्ता पर कोई निगरानी नहीं
🔸 बाउंड्री वॉल की नींव मानकों से कम
🔸 काम में भारी लेवलिंग व मजबूती की कमी
ग्रामीणों का कहना है कि यह गोदाम गांव की जरूरतों के लिए बनाया जा रहा है, लेकिन जिस तरह की लापरवाही और “चलता है” वाला रवैया अपनाया जा रहा है, उससे भविष्य में दीवार खड़ी रहेगी या ढह जाएगी—कहना मुश्किल है।
लोगों का आरोप है कि सरपंच साहब नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार के साथ मिलकर जल्दबाज़ी में काम शुरू करा रहे हैं—शायद अपनी ‘गति’ किसी और वजह से तेज़ है।
अब सवाल ये है—क्या इंजीनियर और SDO साहब इस मनमानी पर एक्शन लेंगे या फिर ग्राम गड़हरा की यह दीवार भी सिर्फ कागज़ों में ही मजबूत दिखेगी?
अगले अंक में कितने का काम कौन कौन कर रहा बंदरबाट।






