आईएएस संतोष वर्मा के कथित बयान पर सिंगरौली में उग्र विरोध, एफआईआर की मांग तेज

By News Desk

Published on:

ADS

आईएएस संतोष वर्मा के कथित बयान पर सिंगरौली में उग्र विरोध, एफआईआर की मांग तेज

नई ताकत न्यूज सिंगरौली

देवेन्द्र तिवारी

आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान का मामला सिंगरौली तक पहुँच गया है। बुधवार को सर्व ब्राह्मण समाज सहित कई संगठनों ने बैढ़न कोतवाली पहुँचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने परिसर में बैठकर नारेबाजी की और वर्मा के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई।

 

विरोध की अगुवाई कर रहे सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि समाज की बेटियों पर की गई टिप्पणी अस्वीकार्य है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिंगरौली में सर्व समाज एकमत है और जब तक आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उनका

 

कहना था कि प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस प्रकार की भाषा अपेक्षित नहीं है और यह एक पूरे समाज के सम्मान पर आघात है।

 

विरोध प्रदर्शन में करणी सेना, साहू समाज सहित कई अन्य समूह भी शामिल हुए। करणी सेना के जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ने आरोप लगाया कि संतोष वर्मा ने अपने पद व प्रभाव का दुरुपयोग

 

करते हुए समाज विशेष को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती, धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। वहीं साहू समाज के प्रतिनिधियों ने भी मंच पर आकर बयान की निंदा की और दोषी के निलंबन व बर्खास्तगी तक की मांग कर डाली।

 

प्रदर्शन में महिलाओं, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

विरोध बढ़ता देख पुलिस प्रशासन भी सतर्क हुआ और कोतवाली परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि जल्द कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा। प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार जारी है, वहीं विरोध की लपटें और तेज होती दिख रही हैं।

Leave a Comment