किसानों को धान खरीद का पेमेंट कितने दिन में मिल जाएगा?
REWA NEWS : कलेक्टर (Collector) श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट ऑफिस (Collectorate Office) में हुई डिस्ट्रिक्ट प्रोक्योरमेंट कमेटी (District Procurement Committee) की मीटिंग में धान खरीदी के इंतज़ामों (arrangements) का रिव्यू किया। कलेक्टर (Collector) ने कहा कि 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। सभी प्रोक्योरमेंट सेंटर्स (Procurement Centers) में किसानों के लिए छाया, पानी, टॉयलेट की व्यवस्था करें। प्रोक्योरमेंट सेंटर में साफ-सफाई, तौल और खाद, धान के स्टोरेज (storage) का पूरा इंतज़ाम करें।
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कोऑपरेटिव (District Manager Cooperative) बैंक गवर्नमेंट (bank government) द्वारा तय किए गए ऐप में प्रोक्योरमेंट से जुड़े इंतज़ामों की जानकारी (Information) दो दिन के अंदर डालें। डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (District Manager) सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन सभी सेंटर्स में कम से कम 20 दिन के लिए धान खरीदी के लिए चारा दो दिन के अंदर उपलब्ध (Available) कराएं। साथ ही प्रोक्योरमेंट सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर, पोर्टर और दूसरे ह्यूमन रिसोर्स का इंतज़ाम करें। प्रोक्योरमेंट शुरू (Procurement begins) होने से पहले सभी धान खरीदी सेंटर्स पर ज़रूरी इंतज़ाम (necessary arrangements) करें।
कलेक्टर (Collector) ने कहा कि धान की खरीदी का तुरंत वेरिफिकेशन (Verification) करें और अप्रूवल लेटर जारी करें। किसान को धान देने के ज़्यादा से ज़्यादा तीन दिन के अंदर पेमेंट पक्का करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीटिंग में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक(District Cooperative Bank) के जनरल मैनेजर ज्ञानेंद्र पांडे, सप्लाई ऑफिसर कमलेश टांडेकर, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर यूपी बागरी, डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग ऑफिसर (District Marketing Officer) शिखा वर्मा मौजूद थे।






