मध्यप्रदेशसिंगरौली

Singrauli News : चितरंगी का दुर्भाग्य अभी तक नहीं हो पा रहा है बस स्टैंड का निर्माण यात्री व बस चालक परेशान: लक्ष्मण–नई ताकत न्यूज

चितरंगी का दुर्भाग्य अभी तक नहीं हो पा रहा है बस स्टैंड का निर्माण यात्री व बस चालक परेशान: लक्ष्मण

चितरंगी,सिंगरौली। भारतीय मजदूर संघ ब्लॉक अध्यक्ष चितरंगी लक्ष्मण बैस ने कहा चितरंगी मे नहीं हो पा रहा है अभी तक बस स्टैंड का निर्माण यह दुर्भाग्य है चितरंगी का चितरंगी के लोगों का चितरंगी एक ऐसा मार्केट है जहां यूपी, एमपी सभी जगह से बसों से यात्रा करने का साधन है चाहे यूपी सोनभद्र  रावटसगंज के लिए हो या प्रयागराज के लिए हो, चाहे अपना जिला मुख्यालय कि बात हो या फिर सीधी,रीवा, सतना हो सभी जगह के लिए चितरंगी से बड़ी कुशलता के साथ यात्री बस के साथ यात्रा करते हैं मगर यह दुर्भाग्य का विषय है कि यहां का जो वर्तमान विधायक सांसद प्रतिनिधि शासन प्रशासन है अभी तक इस बात को लेकर के चिंतित नहीं हैं कि चितरंगी में बस स्टैंड की अति आवश्यकता है और बस स्टैंड का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए जिससे यात्रियों को व बस चालकों को सुगमता और सरलता प्राप्त हो सके , यहां न तो प्रशासन को चिंता है और ना ही शासन को चिंता है सारी की सारी बसें या तो मार्केट में खड़े होने के लिए विवश हैं या तो मेन रोड पर तितर-बितर हो करके खड़े होने के लिए मजबूर हैं मगर किसी को कोई चिंता नहीं है चाहे यहां के जनप्रतिनिधि हो चाहे प्रशासन हो मैं शासन-प्रशासन व यहां के जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद को सभी समाचार पत्रों के माध्यम से पुन: से एक बार ध्यान आकर्षण कराना चाह रहा हूं कि जो वास्तविक जरूरी है सार्वजनिक रूप से उसको जल्द से जल्द पूरा कराया जाए क्या कि आए दिन से मार्केट मे जाम लगते हैं दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं इन सभी को मद्देनजर रखते बस स्टेण्ड जल्द से जल्द निर्माण हो!

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker