Weatherभोपालमध्यप्रदेश

MP WEATHER : फिर बदला weather का मिजाज, इन जिलों (districts) में कोहरे का Alert , जानें शहरों का हाल

MP WEATHER : फिर बदला weather का मिजाज, इन जिलों (districts) में कोहरे का Alert , जानें शहरों का हाल

पाकिस्तान और उससे सटे उत्तर भारत के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने का असर Madhya Pradesh के मौसम (MP Weather Update Today 10 February 2022) पर भी पड़ रहा है जिसके चलते weather के मिजाज लगातार बदल रहे हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में हलकी बारिश का दौर भी जारी है लेकिन अधिकांश जिलों में weather शुष्क बना हुआ है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में माध्यम से घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

पिछले चौबीस घंटों का हाल

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर एवं रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा।

पिछले चौबीस घंटों में हुई बारिश

मध्य प्रदेश में मेहगांव, बालाघाट में 3 सेमी, मंडला, डिंडोरी, बारासिवनी में 2 सेमी और बेनीबारी, छिंदवाड़ा,अमरकंटक, जयसिंह नगर, केवलारी, बिछुआ, मानपुर, खैरलांजी, समनापुरा और बिछिया में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में कहीं कहीं हलके से माध्यम कोहरा छाया रहा।

प्रदेश का न्यूनतम तापमान

सभी संभागों के न्यूनतम तापमानों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं देखा गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गुना, ग्वालियर और रतलाम में दर्ज किया गया।

अगले चौबीस घंटे का पूर्वानुमान

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में रीवा, सतना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में हलके से मध्यम कोहरा छाए रहने की सम्भावना हैं।

ये रहेगा राजधानी का हाल

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में भोपाल और उसके आसपास का मौसम शुष्क रहेगा, आकाश साफ रहेगा, 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Credit :- MP Breaking News

 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker