Electionउत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव पर लगाए ये कैसा आरोप ।

UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्या का दावा, BJP उम्मीदवार SP बघेल पर किया गया हमला, अखिलेश यादव पर लगाए ये आरोप

करुणा शर्मा ब्यूरो सिंगरौली ।

केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया कि अखिलेश यादव चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा बीजेपी प्रत्याशी SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाया है.

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी चुनाव में करहल सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने मंगलवार देर रात एक के बाद एक दो ट्वीट किए और दावा किया कि करहल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर सपाई गुंडों ने हमला किया है.

अपने पहले ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया, “मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल के क़ाफ़िले पर सपाई गुंडों द्वारा हमला करना, असली चरित्र दिखाया है, कल ही भाजपा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

केशव मौर्या ने अपने दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, “श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे.”

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मामले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “समाजवादी पार्टी के गुंडो द्वारा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले की मैं निंदा करता हूं. वो अपना असली रंग दिखा रहे हैं, लेकिन चुनाव के बाद योगी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार यूपी में कानून व्यवस्था तोड़ने वालों पर कड़ा एक्शन लेगी.”

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा और दावा किया, “करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े है. चुनाव में जीत जनता के आशीर्वाद के बल पर मिलती है, गुण्डों के आतंक के बल पर नहीं.”

Credit : abp news

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker