Top story

तपती गर्मी में बंदर को पानी पिलाते पुलिसवाले का वीडियो वायरल, जानवर के लिए इंसानियत को पसंद कर रहे लोग

तपती गर्मी में बंदर को पानी पिलाते पुलिसवाले का वीडियो वायरल, जानवर के लिए इंसानियत को पसंद कर रहे लोग

हर ज़रूरमंद के लिए दिल में दया होनी ही चाहिए. इसकी मिसाल पेश की है कांस्टेबल संजय घुडे ने. जिनका इस भीषण गर्मी में बीच सड़क पर पानी के लिए तरस रहे बंदर को पानी पिलाता वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ट्विटर पर शेयर वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही प्यासे जानवरों की मदद की अपील भी कर रहे हैं.

इंसानियत किसी जगह, मौके ये जीव की मोहताज़ नहीं होती. इंसानियत वो है जो खुद दया और मदद के लिए बिना कहे आगे आए. जो भी ज़रूरमंद ह उसकी मदद करे. चाह वो इंसान हो या जानवर. यही सीख सभी को देनी भी चाहिए. दिल बड़ा हो मदद के हाथ फैलाने में वक्त नहीं लगता.

 

तपती गर्मी से बेहाल जानवरों को जहां भी देखे उनकी मदद करें. पानी और खाना दे. यही है इंसानियत. ट्विटर पर एक वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया. जिसमें एक वर्दीवाला एक बंदर को पानी पिला रहा था. इस वीडियो में कोई करिश्मा नहीं है. फिर भी इन बेजुबानों के प्रति दया और का भाव देखकर लोगों को बहुत अच्छा लगा. और कांस्टेबल संजय घुडे ने का वीडियो वायरल हो गया.

 

पुलिसवाले ने दिया पानी, गट-गट कर पी गया बंदर

दरअसल संजय घुडे जिस रास्ते पर वहीं एक बंदर गर्मी से बाहरल नज़र आ रहा था और यहां वहां पानी की तलाश करता सा दिख रहा था. तभी खुद के लिए रखा पानी से भरा बोतल लेकर कांस्टेबल संजय घुले से बंदर के सामने रखा तो उसने झट से बोतल को मुंह से लगाया और गट-गटकर पानी पीने लगा. बंदर जिस तरह से पानी गटक रहा था उससे साफ पता चल रहा था कि वो किस कदर प्यासा था. मगर खुले आसमान के नीचे हाइवे जैसी सज़क पर पानी मिलना मुश्किल भी तो था लिहाज़ा बेचारा बेजुबान बंदर सड़क पर ही थक हार कर बैठ गया.

प्रचंड गर्मी में हर कोई करे बेजुबानों की मदद

पानी न तो बहुत महंगा सामान है, न ही ऐसी वस्तु जो खोजे न मिले. फिर भी एक प्यासे के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. तब और ज्यादा गला सूख रहा है और दूर-दूर तक पानी की बूंद भी नज़र न आ रही हो तो एक घूंट पिलाने वाला भी भगवान लगने लगता है. कांस्टेबल संजय घुले भी उस वक्त में बेजुबान के लिए किसी भगवान से कम नहीं रहे होंगे जब उन्होंने प्यास से तड़पते वक्त उसे बोतल भर पानी पिलाया. वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन ध्यान रहे हमारा आपका काम ऐसे वीडियो को लाइक कर देने भर से नहीं चलेगा. ज़रूरत है ऐसे ज़रूरतमंदों की मदद और इन पर दया के लिए आगे आने की.

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nai takat news हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Nai takat news हिंदी |

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker