मध्य प्रदेश : शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ बदमाशों ने जमकर की मारपीट, चाकू भी मारा

रीवा: रीवा शहर में अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ से शहर के लोग खौफ़ में हैं। सरेआम लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। मारपीट का एक ताजा मामला सामने आया है चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया से। यहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन के साथ चार मोटर साइकलों पर सवार होकर आए 5 बादमाशो ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम का Video पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब social media पर Viral हो रहा है।.
आईएएस सफलता की कहानी सोनल गोयल : प्लान B की वजह से यूं बन गईं IAS ऑफिसर, पापा ने दी थी ये सलाह
जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के Salesmen सुरेश पाण्डेय के साथ बीती रात तकरीबन 12 बजे पांच बादमाशों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बादमाशो ने Salesmen पर ताबड़तोड़ डंडे से वार किए, जिससे Salesmen को गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान एक अन्य बदमाश ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जो कि सेल्समैन के हाथ मे लगा और वह घायल हो गए।
पीड़ित सेल्समैन सुरेश पाण्डेय पाण्डेय ने बताया कि सोमवार के रात तकरीबन 12 बजे वह शौच के लिए ठेके से बाहर निकले थे तभी 2 बाइक में सवार होकर आए बादमाशो ने उनपर हमला कर दिया और डंडे से पीटने लगे जिसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर ठेके के अंदर दाखिल हो गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उनके जाने के बाद भी बदमाश नही माने और शराब दुकान के शटर पर डंडे चलाते हुए तोड़फोड़ करते रहे। वहीं शराब दुकान के समीप खड़ी मोटर बाइक में भी बादमाशो ने तोड़फोड़ की और अपनी मोटर बाइक में बैठकर भाग गए।
पीड़ित के द्वारा थाना चोरहटा में दर्ज कराई गई है। घटना का कारण अज्ञात है। आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
Credit – News 24