Top storyटेक्नोलॉजी

Coin Price: घर को कोने में पड़ा बेकार सिक्का आपको एक झटके में बना देगा लखपति

Rare Coin Price: घर को कोने में पड़ा बेकार सिक्का आपको एक झटके में बना देगा लखपति

1 rupee old coin
1 rupee old coin

Rare Coin Price: आज के जमाने में कौन आसानी से पैसे कमाना नहीं चाहता. लेकिन ऐसा संभव नहीं है पैसे कमाने के लिए हम दिन-रात मेहनत करते है लेकिन आज यह अवसर खुद आपके पास चल कर आया है. जी हॉ आपने बिलकुल सही सुना अगर आपके घर पर पुराने सिक्के या नोट पड़े हुए है तो वो बहुत काम के साबित हो सकते है. बता दें कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में पुराने सिक्कों और नोटों की बोलियां लग रही है. जिसमें बिना किसी झंझट के आप आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते है.

 

tajmahal के कारीगर के वंशज ने बताए ऐसे राज, जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप

 

जिस सिक्कों और पैसो को आप व्यर्थ समक्ष कर फेंक देते हैं अब वहीं पैसे आपको लखपति बनाएगे. बस जरूरत है घर के कोनों से उन पुराने और बेस किमती सिक्कों को ढुंढने की और अगर आपकों वह सिक्के या पैसे मिल गया है तो समझ जाइएं कि आपके किस्मत का दरवाजा खुल गया है.

Best Selling Bikes – इन 3 बाइक्स ने मार्केट में मचाया धूम, यहां पढ़ें अप्रैल महीने की Best Selling Bikes की लिस्ट

क्या है विधि

सबसे पहले आपको कमर्शियल साइट पर विजिट करना होगा. उसके बाद आपको उस साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सिक्कों के दोनों पहलू के फोटो खिचकर उस साइट पर अपलोड करना है. उसके बाद जिसे भी सिक्का खरिदना होगा वह खुद आपसे संपर्क कर लेगा.

 

कितना होगा लाभ

बता दें कि इन सिक्कों की बोली लाखों में लगाई जा रही है. सीरीज में 786 अंक वाला नोट कम से कम 30 हजार रूपए और अधिकतम 1 लाख रूपएं तक बिक सकता है. अगर आपके पास 5 रूपए का नॉट है तो आप 30,000 से 5 लाख रूपए तक की धन राशि कमा सकते है. और यदि आपके पास 5₹ का सिक्का है तो आप 40,000 रूपयों के मालिक बन सकते है. वहीं अगर आपके पास 25 पैसे के सिक्के है जिसपर मॉ वैष्णो देवी की मुहर लगी हो, या फिर उन सिक्कों पर गेंडे का चित्र हो तब वह सिक्के अपके लिए कुबेर के खजाने से कम नहीं है. उन सिक्कों को बेच कर आप करोड़ रूपए आसानी से कमा सकते है.

अब इस आसान से ऐप पर भी है , भोजपुरी सिंगर MMS हुआ वायरल, क्या आप ने देखा ?

 

PM Free Silai Machine Yojana: सरकार की इस योजना में फ्री म‍िलेगी स‍िलाई मशीन, ब‍िना खर्च क‍िए करना होगा यह काम

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

नई ताक़त न्यूज़

देश का तेजी से बढ़ता विश्वसनीय दैनिक न्यूज़ पोर्टल। http://naitaaqat.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker