
लड़कों के साथ-साथ महिलाएं भी अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। जब स्टाइल की बात आती है तो लड़कों के पास ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं। लेकिन लड़के हेयर स्टाइल की मदद से अपने लुक में काफी बदलाव ला सकते हैं-

लोगों की खूबसूरती को बढ़ाने में बालों की अहम भूमिका होती है। बॉलीवुड स्टार्स हों या क्रिकेटर्स या फुटबॉलर्स, ये हमेशा से हमारी जिंदगी में शामिल रहे हैं। स्टार्स जैसा दिखने के लिए समय-समय पर अपना हेयर स्टाइल बदलते रहते हैं-
और कोशिश करते हैं कि हम भी उनकी तरह दिखें। हर व्यक्ति को अपने बालों को अपने फेस कट के अनुसार ही रखना चाहिए। एक अच्छा हेयर स्टाइल बनाए रखना…

अक्सर लड़के सिंपल हेयरस्टाइल कैरी करते हैं जिससे उनका लुक कुछ खास नहीं लग पाता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो पुरुषों की स्टाइलिंग के लिए बेहद खास हैं-

कॉलेज बॉयज के लिए मेसी फ्रिंज हेयरस्टाइल बहुत अच्छी लगेगी। इस हेयरकट से चेहरा लंबा दिखेगा। स्टाइल और कूल लुक के लिए आप इस हेयरकट को कैरी कर सकती हैं-
इस हेयर कट से चेहरा पतला दिखने लगता है। हैंडसम लुक के आप इस हेयरकट को कैरी कर सकते है-

इस हेयरस्टाइल में आगे के बाल छोटे स्पाइकस स्टाइल में किए जाते हैं और पीछे से बाल वी शेप में थोड़े लंबे रखे जाते हैं। गोल फेस के लड़को पर ये हेयरकट बहुत ही सुंदर लगता है-

यह भी पढ़े – इतिहास का क्रूर तानाशाह हिटलर कैसे मारा गया? Hitler Kaise Mara
यह भी पढ़े – Stylish Blouse designs ! इस तरह के ब्लाउज आपको देंगे काफी ही शानदार look –