Singrauli News: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चितरंगी के द्वारा शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर के दिया गया 12 सूत्रीय ज्ञापन

Singrauli News: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चितरंगी के द्वारा शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर के दिया गया 12 सूत्रीय ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चितरंगी के द्वारा शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अग्रणी महाविद्यालय के प्रिंसिपल एम यू शिद्धकी जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याएं पेय जल,परिसर की साफ – सफाई,बैठक व्यवस्था,एवम बीएससी, बीकॉम,और एम ए, एमएससी, एम कॉम व स्मार्ट क्लास की कक्षाओं को संचालित किया जाय। व लायब्रेरी, फर्निचर के साथ साथ महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था हेतु गार्ड व सभी छात्र छात्राओं को आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाय।साथ ही साथ कक्षाओं का नियमित संचालन हो आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला सह संयोजक शुशील कुमार साकेत,नगर मंत्री अंबिकेश दिवेदी,राधा यादव सह मंत्री,स्वाति दिवेद,पूजा यादव, रामानंद विश्वकर्मा,सुधीर गुप्ता,अखिल दिवेदी, प्रिया गुप्ता,कविता केवट,सिब्बू सिंह,कुशुम कली,कुलदीप गुप्ता,उमेश,सुनील,संदीप यादव,पवन पाठक , अन्नू प्रजापति,आर्यन दिवेदी,रमेश जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्रा एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।