यामी गौतम और इमरान हाशमी, आइए जानें उनकी कमाई में कितनी गिरावट आई

By News Desk

Published on:

ADS

यामी गौतम और इमरान हाशमी, आइए जानें उनकी कमाई में कितनी गिरावट आई

 

यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक़’ ने शुरुआत  (beginning) तो अच्छी की, लेकिन पाँचवें दिन इसकी कमाई गिर  (earnings fall) गई। सुपर्णा एस. वर्मा द्वारा निर्देशित  (directed) यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़  (release) हुई थी।  यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत  (Starring) ‘हक़’ ने भले ही उम्मीदों  (expectations) के साथ शुरुआत  (beginning) की हो, लेकिन अब इसकी कमाई (earnings)  दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। सुपर्णा एस. वर्मा द्वारा निर्देशित  (directed) यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। सोशल मीडिया  (social media) पर फिल्म के कंटेंट और परफॉर्मेंस  (performance) की तारीफ़  (praise) हो रही है, लेकिन टिकट खिड़की पर इसका जादू फीका  (magic fade) पड़ गया है।

 

 

 

ट्रेड रिपोर्ट्स  (trade reports) के मुताबिक, ‘हक़’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई  (earnings) की थी। दूसरे दिन, शनिवार को फिल्म की कमाई में 91.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी (increase)  देखी गई और इसने 3.35 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन, रविवार को भी फिल्म ने कुछ तेज़ी दिखाई  (showed speed) और 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन  (collection) किया। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई 72.73 प्रतिशत घटकर  (by decreasing) मात्र 1.05 करोड़ रुपये रह गई।

Leave a Comment