MP News(ujjain): उज्जैन पहुचीं हेमा मालिनी,इस्कॉन मंदिर में किया दर्शन

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News(ujjain)
ADS

MP News(ujjain): फिल्म की अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) आज गुरुवार को महाकाल की नगरी उज्जैन (ujjain) पहुंचीं. फिल्म अभिनेत्री स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी. अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने से पहले हेमा मालिनी ने इस्कॉन मंदिर (iskcon temple) में दर्शन किये.(MP News(ujjain))

यह भी पढ़े:MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम चित्रकूट में देखें लाइव

हेमा मालिनी विक्रम उत्सव (Vikram Utsav) में हिस्सा लेने पहुंची हैं. फिल्म अभिनेत्री रात 8 बजे विक्रम उत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी और शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी. इससे पहले हेमा मालिनी ने इस्कॉन मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने श्रीमद् एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की भी पूजा की। हेमा मालिनी ने कहा कि मैं मथुरा से सांसद के तौर पर बहुत काम कर रही हूं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे एक बार फिर मथुरा से संसदीय उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़े:Maha Shivratri 2024: आखिर क्यों मानते है,महाशिवरात्रि का पावन पर्व

Leave a Comment