MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने PM श्री पर्यटन वायु सेवा’ का किया शुभारंभ

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News
ADS

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल से ‘पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’ (PM Shree Tourism Air Service) और ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ (PM Shri Religious Tourism Heli Service) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े:One country One election: एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करने की सिफारिश

सीएम मोहन यादव ने कहा कि सड़क और रेल के बाद अब हवाई यात्रा की सुविधा से धार्मिक केंद्रों और महानगरों की सुविधा बढ़ेगी. यह ईश्वर की कृपा है कि हमारा जन्म भारत में हुआ।’ मध्य प्रदेश में जन्म लेना सौभाग्य की बात है, जहां नर्मदा जैसी पवित्र नदी जीवन रेखा है।(MP News)

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि पीएम श्री वायु सेवा के माध्यम से जहां भी हवाई पट्टी होगी वहां हवाई यातायात शुरू किया जाएगा. पहले भी हमने इस तरह की सेवा शुरू की थी लेकिन वह चल नहीं पाई. हमारे पास उज्जैन और ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग हैं, दतिया में यह सुविधा शुरू की गई है ताकि कम से कम समय में माता के दर्शन हो सकें। आने वाले समय में इस हवाई सेवा का विस्तार कान्हा और बांधवगढ़ तक किया जाएगा।

यह भी पढ़े:CM Kejriwal: सीएए को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

Leave a Comment