छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च

By News Desk

Published on:

ADS

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च

सतना:     छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से हुई 16 बच्चों की मौत के विरोध  (Oppose) में कांग्रेस ने गुरुवार शाम कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी बच्चों को श्रद्धांजलि  (Homage) दी गई और इस घटना के दोषियों (the culprits)  को कड़ी सजा देने की मांग की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी  (State Congress Committee) के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सतना ने शहर के टिकुरिया टोला में कैंडल मार्च निकाला। इसी तरह मैहर में भी कैंडल मार्च निकाला गया। जिला कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस ने ब्लॉक रामपुर बाघेलान और अन्य स्थानों पर बच्चों को श्रद्धांजलि (Homage)  देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। सतना शहर में विधायक एवं जिला अध्यक्ष ग्रामीण सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष शहर आरिफ इकबाल सिद्दीकी, रितेश त्रिपाठी, डॉली चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  (Block Congress Committee) के अध्यक्ष रामशंकर पयासी के नेतृत्व में रामपुर बाघेलान में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की। इस मौके पर शत्रुंजय प्रताप सिंह, उमेश शुक्ला, विवेकानंद त्रिपाठी, नवदुर्गा गुप्ता, अतुल त्रिपाठी, विमलेश सिंह, रविनंदन सोनी समेत अन्य मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस का कैंडल मार्च

मैहर में जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस ने इसे चिकित्सा क्षेत्र (medical field)   में सरकार की बड़ी लापरवाही  (Negligence) बताया. इस अवसर पर मैहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेश घई, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी, चूड़ामणि बधौलिया, गणेश चतुर्वेदी, नित्यानंद तिवारी, महेंद्र त्रिपाठी, राम सिंह बुंदेला, समर्पण शुक्ला, नितिन सराफ, लक्ष्मण गुप्ता, कुवाश, अभिशबा सिंह, रजबा सिंह उपस्थित थे। बैजनाथ कुशवाह, अरुण तनय मिश्रा, यशवंत सिंह, नसीब खान, रहीस खान, महेंद्र कुमार, रजनीश बुनकर, दमड़ी चौधरी, पंकज सोनी, शिवम पांडे, काशी साकेत समेत अन्य मौजूद (Present)  रहे।

Leave a Comment