गोवर्धन पर्व एवं स्थापना दिवस, परंपरा एवं प्रगति का संगम: सीएम डॉ. यादव

By News Desk

Published on:

ADS

गोवर्धन पर्व एवं स्थापना दिवस, परंपरा एवं प्रगति का संगम: सीएम डॉ. यादव

 

भोपाल:     मुख्यमंत्री (Chief Minister)  डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में परंपरा  9legacy) और विकास  (Development) को जोड़ने की दिशा में दो अहम घोषणाएं  (announcements) कीं। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को गोवर्धन पर्व में लोक अनुष्ठान  (ritual) और सांस्कृतिक संप्रदायों (cultural sects)  के मंदिर मनाए जाएंगे, जिसमें मंदिरों  (temples) और पशुपालकों (cattle herders)  की विशेष भागीदारी  (participation)  सुनिश्चित  (ensure)  की जाएगी। इस अवसर पर प्रयोगशाला  (laboratory) और डेयरी उत्पाद क्षेत्र  (product area) में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमों को भी नियुक्त  (appointed) किया जाएगा।

 

 

मुख्यमंत्री  (Chief Minister) ने निर्देश दिये कि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश में उद्योग  (Industry) एवं रोजगार  (employment) वर्ष की थीम पर स्थापना दिवस  (Foundation day)  को भव्य रूप से मनाया जाये। इस अवसर पर आत्मनिर्भर  (Self-reliance)  भारत और आत्मनिर्भर  (Self-reliance)  मध्य प्रदेश की दिशा में नवप्रवर्तन, कौशल ऑटोमोबाइल (Kaushal Automobile) तकनीकी शिक्षा  (technical Education)  और उद्यमशीलता विकास (entrepreneurship development)  की झलक प्रभावशाली  (Impressive) रूप से प्रस्तुत की जाये। डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग (Industry)  रोजगार के मंदिर हैं, इसलिए स्थापना दिवस के कार्यक्रम  (Program) में युवाओं को रोजगार  (employment) और आत्मनिर्भरता  (self-reliance) से जोड़कर विशेष (Specific)   बल दिया जाए।

 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक (cultural)  और पर्यटन उद्योग  (Industry) में आई सिटकॉम को भी प्रस्तुत किया जाए। भोपाल में राज्य स्तरीय महोत्सव (State level festival)   के साथ-साथ सभी सांस्कृतिक एवं सचिवालय मुख्यालयों  (secretariat headquarters)   पर भव्य कार्यक्रम  (Program)  होंगे

Leave a Comment