संस्कृति विभाग के अधिकारी का घर पर मिला शव
भोपाल: संस्कृति विभाग (Culture Department) के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र धाकड़ का शव (dead body) उनके आवास परिसर में बरामद (recovered) हुआ. कोलार रोड स्थित (Located) साईंनाथ कॉलोनी में घर के बाहर उनका शव फांसी के फंदे (noose to hang) पर लोगों ने लटकते देखा. घटना (Event) की जानकारी (Information) मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव (dead body) को पीएम रिपोर्ट के लिए भेजा. जितेन्द्र धाकड़ (dashing) में दमोह से प्रतिनियुक्ति पर संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर (Culture Department) के पद पर पदस्थ (posted) थे, धाकड़ की उम्र 34 साल थी.
उनकी पत्नी छतरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) हैं. जानकारी (Information) सामने आई है कि कोलार में उनके आवास पर जब यह घटना हुई उस दौरान उनके आवास पर कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद (Present) नहीं था. पड़ोसियों (neighbors) ने उनका शव लटकते देखा, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. कोलार पुलिस ने मृतक (deceased) का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई. आत्महत्या (suicide) के कारणों का अभी तक खुलासा (exposure) नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों (relatives) के बयान दर्ज किए जा रहे है







