मढ़ोताल और कटंगी थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए।

By News Desk

Published on:

ADS

मढ़ोताल और कटंगी थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए।

 

JABALPUR MP :           मढ़ोताल पुलिस (Madhotal Police)  ने बताया कि ग्राम सालीवाड़ा बरगी निवासी  (bargi resident) सुशील इनवाती (37) ने रिपोर्ट दर्ज     (file report)   कराई है कि सालीवाड़ा हाईवे पर नई मंडी के सामने उनकी मोटरसाइकिल  (Motorcycle) क्रमांक 34 M365 Z365 के चालक ने उन्हें टक्कर मार  (bump into) दी और सोमती कुमरे गिर गईं, जिससे दोनों के पैरों में चोटें  (injuries) आईं।

 

 

इसी तरह, वार्ड क्रमांक (ward number)  9, मदार चौक, कटंगी निवासी  (Katangi resident)  साजिद मंसूरी (30) ने कटंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रज्ञाधाम मोड  (Pragyadham Mode) के पास ग्राम कुलुआ की ओर से आ रही कार क्रमांक MP 20 CK 2884 का चालक तेज गति  (fast pace) से गाड़ी चला रहा था और निजामुद्दीन वसीर को टक्कर मार दी। उसने गली में खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी और कटंगी की ओर भाग गया। इस टक्कर में महिला, जिसने खुद को हटा निवासी अनीता बर्मन बताया, घायल (Injured)  हो गई। तीनों घायलों को निजी वाहनों  (private vehicles) से अस्पताल  (hospital) ले जाया गया।

Leave a Comment