सिंगरौली जिला खनिज संस्थान ने विभिन्न विभागों से करोड़ों रुपये की सामग्री खरीदी। 

By News Desk

Published on:

ADS

सिंगरौली जिला खनिज संस्थान ने विभिन्न विभागों से करोड़ों रुपये की सामग्री खरीदी।

 

 

SINGRAULI MP :            डीएमएफ  (DMF) सिंगरौली  (SINGRAULI ) की 27 जून, 2024 को हुई 21वीं बैठक में विभिन्न विभागों  (departments) के लिए आवश्यक सामग्री  (necessary materials) खरीदने का निर्णय ( निर्णय ) लिया गया। 29 सितंबर को आदेश जारी  (order issued) किए गए। पूर्व कलेक्टर  (former collector) चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता (chairmanship)  में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य (Health) , शिक्षा (Education) , महिला  (Woman) एवं बाल विकास, महाविद्यालयों  (colleges) और छात्रावासों  (hostels) सहित कई विभागों  (departments) के लिए फर्नीचर, कंप्यूटर  (Computer) और अन्य उपकरणों  (devices) की खरीद को मंजूरी  (approval) दी गई।

 

 

वित्तीय  (financial)  वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना  (action plan) के तहत जिले के प्राथमिकता (Priority)  वाले क्षेत्रों में लगभग 160 करोड़ रुपये की राशि  (Amount) खर्च की जाएगी। नवनियुक्त कलेक्टर (newly appointed collector) गौरव बनल से अब अपेक्षा की जाती है कि वे स्वीकृत कार्यों  (approved works) की प्रगति की समीक्षा करें और योजनाओं  (plans) को समय  (Time) पर और पारदर्शी (transparent)  तरीके से पूरा करें ताकि डीएमएफ निधि  (dmf fund) का लाभ  (Benefit) लोगों तक पहुँच सके।

Leave a Comment