आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लाडली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। लाडली बहना योजना के खातों में ट्रांसफर होंगे 1857 करोड़।

By News Desk

Published on:

ADS

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लाडली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। लाडली बहना योजना के खातों में ट्रांसफर होंगे 1857 करोड़।

 

 

सिवनी:        आज मुख्यमंत्री  (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता  (chairmanship) में लाडली बहना योजना  (Ladli Behna Scheme) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम  (state level program)  होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री (Chief Minister)  सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों  (darling sisters) के बैंक खातों में 30वीं किश्त के अंतर्गत 1500-1500 रुपये की राशि, कुल 1857 करोड़ रुपये, ट्रांसफर  (transfer) करेंगे। सिवनी जिले की एक लाख 68 हजार 155 लाडली बहनें  (Beloved sisters) भी इस लाभ की भागीदार  (partner) होंगी।

 

 

मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. यादव अन्य जनप्रतिनिधियों  (public representatives) के साथ 560.75 करोड़ रुपये के 114 विकास कार्यों  (development work) का लोकार्पण और शिलान्यास  (laying the foundation stone) करेंगे। प्रभारी मंत्री  (minister in charge) श्री करण सिंह वर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि  (public representative) मंचासीन रहेंगे। कार्यक्रम  (Program) में जिले के विभिन्न हिस्सों से लाडली बहनें, गणमान्य नागरिक और गणमान्य नागरिक  (Distinguished Citizens)  भी शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग (Child Development Department) , स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, वित्त विभाग (finance department) , जनजातीय कार्य विभाग  (Tribal Affairs Department) सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी आकर्षण  (exhibition attractions) का केंद्र रहेगी।

 

 

मुख्यमंत्री (Chief Minister)  के आगमन को लेकर शहर में यातायात डायवर्जन  (traffic diversion) लागू किया गया है। मंगलवार सुबह 7 बजे से शहर में भारी वाहनों  (heavy vehicles) का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रॉयल लॉन से बिजवाड़ा रोड, डालडा फैक्ट्री रोड, (Factory Road)   सर्किट हाउस से बाहुबली चौक, बावरिया रोड और जेडी कॉलोनी क्षेत्र में यातायात  (traffic in the area) का दबाव बना रहेगा। पुलिस ने नागरिकों  (police citizens) से वैकल्पिक मार्ग  (alternative route) अपनाने की अपील की है। बरघाट, केवलारी, कुरई, सुकतारा, लखनौरा, छपारा, बंडोल, लखनवाड़ा और कालीरात मार्ग  (black night route) से आने वाली बसें बिजवाड़ा रोड होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान  (Polytechnic College Ground) में पार्क की जाएंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन रॉयल लॉन से न्यू लाइफ हॉस्पिटल  (New Life Hospital) के पास बनाए गए पार्किंग स्थल  (parking lot) में पार्क होंगे।

Leave a Comment