सिंगरौली जिले में घना कोहरा और ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग रजाइयों में दुबके हुए हैं।

By News Desk

Published on:

ADS

सिंगरौली जिले में घना कोहरा और ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग रजाइयों में दुबके हुए हैं।

 

 

SINGRAULI MP :         मौसम  (Season) ने करवट  (side) ले ली है, और सिंगरौली में ठंड (cold in singrauli)  ने आधिकारिक  (official) तौर पर दस्तक (Knock)  दे दी है। सुबह  (Morning) और रात  (Night) के तापमान  (temperature)  में लगातार गिरावट  (steady decline) आ रही है।  न्यूनतम तापमान  (minimum temperature) 14 डिग्री सेल्सियस  (degree celsius) तक पहुँच गया, जबकि दिन में हल्की धूप (little sunshine)  खिलने के बावजूद कड़ाके की ठंड (bitter cold)  ने लोगों ठिठूरने  (to shiver) लगते हैं

 

 

सुबह-सुबह लोग स्वेटर (Sweater) , जैकेट  (jacket) और मफलर में लिपटे  (wrapped in a muffler) बाज़ारों और गलियों में नज़र आ रहे हैं। चाय की दुकानों  (tea shops) पर भीड़ बढ़  (crowd increases) गई है और आग जलाने   (kindle a fire) का सिलसिला शुरू हो गया है। बच्चे और बुजुर्ग ठंड  (elderly cold) से बचने के लिए अपने घरों में दुबके नज़र  (lurking glance) आ रहे हैं।

 

 

मौसम विभाग  (meteorological department) के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट  (further drop in temperature) आ सकती है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएँ सिंगरौली  (Cold winds in Singrauli) समेत आसपास के इलाकों में सर्दी का असर  (effect of cold) और बढ़ा  (increased)  देंगी।
स्थानीय वातावरण (local environment)  ग्रामीण इलाकों  (Rural areas) में सुबह-सुबह कोहरा छाया (fog shadow)  रहता है, जिससे दृश्यता कम हो जाती है। वाहन चालकों  (drivers) को भी यातायात में सतर्क  (alert in traffic) रहने की सलाह  (Advice) दी गई है।

Leave a Comment