एनटीपीसी विंध्याचल ने किया ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य का ख्याल

By News Desk

Published on:

ADS

एनटीपीसी विंध्याचल ने किया ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य का ख्याल

 

 

SINGRAULI NEWS  :  कारकोसा (Karkosha ) में नि:शुल्क  (free of charge) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। सिंगरौली-समुदाय के स्वास्थ्य कल्याण  (health wellness) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता  (commitment) को दोहराते हुए एनटीपीसी विंध्याचल  (NTPC Vindhyachal) ने अपनी सीएसआर पहलों के अंतर्गत ग्राम पंचायत कारकोसा  (Gram Panchayat Karkosa) में 10 नवम्बर 2025 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर  (Free Health Camp) का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों  (rural areas) के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ (health services) , समय पर परामर्श, जाँच और उपचार  (treatment) उपलब्ध कराना था।

 

 

 

विंध्याचल अस्पताल  (Vindhyachal Hospital) की समर्पित चिकित्सक  (dedicated doctor) टीम -डॉ. प्रतिमा महेन्द्र, (वरिष्ठ कंसल्टेंट), डॉ. मयूराक्षी भराली (प्रबन्धक, चिकित्सा सेवाएँ) एवं डॉ. अभिषेक वैस (चिकित्साऑफिसर) ने शिविर में चिकित्सा सेवाएँ (medical services)  प्रदान कीं। कुल 148 लाभार्थियों ने इस स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण  (Free health check-up) एवं परामर्श का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्री निखिल जायसवाल, कार्यपालक(सीएसआर) भी उपस्थित रहे।

 

 

 

यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल  (NTPC Vindhyachal) के उस निरंतर प्रयास को दर्शाती  (reflects) है, जिसके तहत स्टेशन अपने आसपास के समुदायों में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं  (health services) को प्रोत्साहित  (encouraged) करते हुए लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत  (working) है।

Leave a Comment