सिंगरौली में मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही!
SINGRAULI NEWS : नगर पालिक निगम (municipal corporation) सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद (Councillor) अखिलेश सिंह ने मतदाता सूची (voter list) गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) में गंभीर लापरवाही (gross negligence) की शिकायत (Complaint) करते हुए कलेक्टर सिंगरौली को पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाता फार्म (voter form) भरवाने का कार्य किया जाना था, किंतु अभी तक पोलिंग नंबर 59 और 62 क्षेत्र में कोई भी बीएलओ (BLO) नहीं पहुंचा है।
पार्षद (Councillor) सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 नवंबर को एसडीएम (SDM) से मिलकर मामले की जानकारी दी, लेकिन 11 नवंबर तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके अनुसार 59 पोलिंग के बीएलओ (BLO) ने अब तक फार्म तक का उठाव नहीं किया है। जब पार्षद (Councillor) ने बीएलओ (BLO) से स्वयं बात की, तो उसने बताया कि उसे आज ही बीएलओ (BLO) नियुक्ति का आदेश मिला है, न तो कोई सुपरवाइजर संपर्क में आया और न ही उसे फार्म उपलब्ध कराए गए हैं।
अखिलेश सिंह ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ी बस्तियां अधिक हैं, जहां मकान नंबर न होने से पहचान और पंजीयन में कठिनाइयाँ आएंगी। ऐसे में सीमित समय में मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा कर पाना मुश्किल है।उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेकर अतिरिक्त लोकसेवकों की नियुक्ति की जाए, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी आए और पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया जा सके।






