कमीश्नर का कड़ा रुख: मेयर को साफ-साफ सुना दी सख्त हिदायत।
SINGRAULI NEWS : सब-कमिश्नर (commissioner) ने मेयर (mayor) रानी अग्रवाल को चिट्ठी (letter) लिखकर नसीहत दी है। निगम कमिश्नर ने MIC मीटिंग में बिना प्रस्ताव और बिना चर्चा के एक्शन डिटेल्स (action details) जोड़ने पर सवाल (Question) उठाया है।
निगम कमिश्नर (corporation commissioner)सविता प्रधान ने 19 नवंबर को मेयर (mayor) नपानी को कड़ा पत्र लिखकर कहा है कि पिछले हफ्ते 14 नवंबर को MIC की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में डिप्टी इंजीनियर डीके सिंह के सस्पेंशन (suspension) को बहाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं था और न ही इस बारे में कोई चर्चा हुई। हालांकि, जारी किए गए एक्शन स्टेटमेंट में डिप्टी इंजीनियर (deputy engineer) डीके सिंह को बहाल करने, उक्त प्रस्ताव को अन्य मामलों में जोड़ने का ब्योरा दिया गया है। उक्त कार्रवाई नियमों के खिलाफ है।
जबकि मीटिंग में डिपार्टमेंट (department) हेड आरपी बैस डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner , संतोष पांडे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) और ननि के अन्य अधिकारी मौजूद (officers present) थे। यहां तक कि निगम कमिश्नर (commissioner) भी मीटिंग में मौजूद थे। हालांकि, इस बारे में किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। MIC ऑपरेटिंग रूल्स 1198 में कानूनी प्रावधानों (legal provisions) में अन्य विषयों को जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है। 22 अक्टूबर की MIC मीटिंग का प्रस्ताव नंबर 9 एजेंडा में शामिल था। जिसमें MIC सदस्यों ने प्रस्ताव का विरोध किया और अगली मीटिंग में प्रस्ताव पर फैसला लेने पर चर्चा की। इसके बावजूद जारी एक्शन स्टेटमेंट (action statement) में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। कमिश्नर (commissioner) ने सीधे तौर पर कहा है कि आपके द्वारा प्रस्ताव (Proposal) में बदलाव किया गया है, जो कानून (Law)के खिलाफ (Against)है।






