पुल निर्माण पर सवाल, गुणवत्ता की कड़ी जांच की उठी ज़ोरदार मांग।

By News Desk

Published on:

ADS

पुल निर्माण पर सवाल, गुणवत्ता की कड़ी जांच की उठी ज़ोरदार मांग।

SINGRAULI/SARAI:  लोकल जनपद पंचायत (District Panchayat) के कठदहा ग्राम पंचायत (gram panchayat) के अंधेरिया गांव में 15 लाख रुपये की लागत से पुल बन रहा है। गांववालों ने प्रशासन (Administration) से कंस्ट्रक्शन (construction) के काम की क्वालिटी पक्का (quality sure) करने के लिए तुरंत जांच की मांग की है। मौके पर जाकर जांच करना ज़रूरी है।

 

 

 

 

 

उन्होंने प्रशासन (Administration) से कंस्ट्रक्शन साइट (construction site) पर पहुंचकर मटीरियल और तरीके की जांच करने की मांग की, ताकि पुल मज़बूत और सुरक्षित (Safe) बन सके। गांववालों ने प्रशासन (Administration) से इंस्पेक्शन के बाद क्वालिटी कंस्ट्रक्शन (construction) पक्का करने के लिए ज़रूरी गाइडलाइन जारी (Guidelines issued) करने की भी उम्मीद (Hope) जताई।

Leave a Comment