म्यार नदी में अवैध रेत खनन पर चोट, प्रशासन ने ट्रैक्टर जब्त किया
SINGRAULI NEWS : माडा पुलिस (mada police) ने म्यार नदी (Myar River) से रेत चुराते (stealing sand) हुए एक ट्रैक्टर को घेराबंदी (siege) कर पकड़ा है. ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज (Case registered against) कर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी (Information) के मुताबिक, सूचना (Information) मिली थी कि गांव खम्हरिया-महदेवा टोला विश्वकर्मा मोड़ से एक ट्रैक्टर (Tractor) में म्यार नदी से गैर-कानूनी तरीके से रेत निकालकर ले जाया जा रहा है. संजय सिंह परिहार की निशानदेही पर 2 अलग-अलग गवाहों के साथ रेड की गई. जहां गांव खम्हरिया-महदेवा टोला विश्वकर्मा मोड़ के पास एक बिना नंबर का लाल महिंद्रा ट्रैक्टर, जिसकी ट्रॉली में रेत भरी हुई थी, ट्रैक्टर (Tractor) के ड्राइवर द्वारा गैर-कानूनी तरीके से ले जाते हुए पाया गया. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर गैर-कानूनी रेत (illegal sand) जब्त कर ली. पुलिस ने ट्रैक्टर (Tractor) को जब्त कर थाने ले आई और थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया. उक्त कार्रवाई में निरीक्षक (inspector) शिवपूजन मिश्रा, थाना प्रभारी माड़ा, प्रआर रामसुख यादव, गणेश रावत, संजय सिंह परिहार, आर, अखिल साहू एवं सुंदर कास्दे की सराहनीय भूमिका (commendable role) रही।






