बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ।
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के दूसरे और अंतिम चरण (final stage) के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान (voting) जारी है। सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत वोट डाले (cast vote) जा चुके हैं, जो पहले चरण के मुकाबले (competition) लगभग 3 प्रतिशत अधिक (More) है। बगहा में लगभग 15,000 मतदाताओं (voters) ने पानी, सड़क (road) और तालाब (Pond) की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार (Boycott of voting) किया है। जहानाबाद में दो गुटों में झड़प हो गई। इस घटना (Event) में चार लोग घायल (Injured) हो गए। बताया जा रहा है कि बूथ संख्या (booth number) 220 पर मतदान (voting) को लेकर दो दलों के कार्यकर्ताओं (workers) में झड़प हो गई। बाद में पुलिस ने मामला शांत (matter calmed down) कराया।
किशनगंज समेत 5 जिलों के 6 बूथों पर ईवीएम खराब (EVM defective) होने के कारण मतदान देर (voting late) से शुरू हुआ। जमुई के चकाई स्थित बूथ ( located in Chakai) 145 पर ईवीएम खराब (EVM defective) होने के लगभग चार घंटे बाद सुबह 11 बजे मतदान शुरू (Voting begins) हुआ। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, जानबूझकर ईवीएम खराब (EVM defective) होने की बात कही जा रही है। ताकि वोट चुराए (stole votes) जा सकें।
पप्पू यादव ने लगाए आरोप
पूर्णिया के सांसद (Member of Parliament) पप्पू यादव ने मध्य विद्यालय (middle school) पूर्णिया कोर्ट बूथ संख्या 127 पर अपना वोट डाला (voted) । मतदान (voting) के बाद उन्होंने पत्रकारों (journalists) से कहा, “सभी को लोकतंत्र (Democracy) के लिए वोट देना चाहिए।” पप्पू यादव ने अर्धसैनिक बलों (paramilitary forces) पर पक्षपात का आरोप (Blame) लगाया और कहा कि यह ठीक नहीं है। हमने इस बारे में जिला कलेक्टर (District Collector) से बात की है। उन्होंने चुनाव में नकली नोटों (fake notes) के इस्तेमाल का आरोप (Blame) लगाया और कहा कि चुनाव आयोग (election Commission) भाजपा के कार्यालय (office) में बैठकर चुनाव (election) करा रहा है। ।







