देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद ताजमहल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

By News Desk

Published on:

ADS

देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद ताजमहल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

 

Agra, November 11 (IANS) :       दिल्ली  (Delhi) में सोमवार को हुए बम विस्फोटों (bomb blasts) के बाद एहतियात के तौर पर आगरा स्थित ताजमहल  (Taj Mahal) की सुरक्षा  (Security) कड़ी कर दी गई है।

 

मंगलवार सुबह से ही ताजमहल  (Taj Mahal) के पूर्वी और पश्चिमी  (western) द्वारों से आने-जाने वालों की कड़ी जाँच  (strict scrutiny) की जा रही है। पर्यटकों  (tourists) की भी जाँच की जा रही है। ताजमहल  (Taj Mahal) के पूर्वी और पश्चिमी (western)  द्वारों पर पार्किंग  (Parking)  है, इसलिए दोनों पार्किंग स्थलों  (parking spots) पर भी कड़ी निगरानी (close monitoring)  रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों  (intelligence agencies) को भी अलर्ट कर दिया गया है। ताजमहल (Taj Mahal)  की सुरक्षा में तैनात एजेंसियों  (deployed agencies) से संपर्क कर सुरक्षा पर विशेष ध्यान  (special attention) दिया जा रहा है। ताजमहल  (Taj Mahal)  की बाहरी सुरक्षा पुलिस  (security police) के हाथों में है, जबकि आंतरिक सुरक्षा  (security police) सीआईएसएफ के जिम्मे (responsible for)  है।

 

 

दिल्ली  (Delhi) में हुए विस्फोट  (explosion) के बाद ही आगरा पुलिस सतर्क  (Agra police alert) हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी  (senior police officer) रात में ही सड़कों  (roads) पर उतर आए थे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने खुद ताजमहल  (Taj Mahal)  का दौरा कर सुरक्षा का जायजा (security check)  लिया था। पूर्वी गेट पर पैदल मार्च  (foot march) करने के बाद, वे ताजमहल के पीछे यमुना किनारे स्थित दशहरा घाट  (Dussehra Ghat) भी गए। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने ताजमहल (Taj Mahal)  की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश  (Instruction) दिए हैं। शहर की सुरक्षा  (Security) को लेकर भी पुलिस सख्त (police strict)  है। शहर में सेक्टर स्कीम लागू की गई है। सभी थानों को संवेदनशील इलाकों  (sensitive areas) में लगातार गश्त और निगरानी  (Supervision) के निर्देश  (Instruction) दिए गए हैं।

Leave a Comment