प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर हुए विस्फोट पर कहा, “इस भयानक विस्फोट के षड्यंत्रकारियों और ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”
Thimphu (Bhutan), November 11 (IANS) : प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सोमवार शाम राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में लाल किले के पास हुए विस्फोट (explosion) के षड्यंत्रकारियों (conspirators) और ज़िम्मेदार (responsible) लोगों को बख्शा नहीं (not spared) जाएगा।
भूटान (bhutan) की दो दिवसीय यात्रा (day trip) पर आए श्री मोदी ने ग्लोबल पीस फेस्टिवल (Global Peace Festival) में अपने संबोधन (address) की शुरुआत विस्फोट (beginning explosion) में मारे गए लोगों के परिवारों (families) के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त (express condolences) करते हुए की और कहा कि संकट (crisis) की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों (whole country victims) के परिवारों के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा, “मैं आज बहुत भारी मन से यहाँ आया हूँ। कल शाम दिल्ली (Delhi) में हुई इस भयावह घटना (horrific incident) से सभी लोग बहुत दुखी (Sad) हैं। मैं पीड़ितों (victims) के परिवारों का दुःख समझता (understands sorrow) हूँ। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जाँच (incident investigation) कर रही सभी एजेंसियों (agencies) के संपर्क में था। हमारी एजेंसियाँ (agencies) इस साजिश (conspiracy) और इसके पीछे के लोगों की जाँच जारी (investigation ongoing) रखेंगी।” उन्हें बख्शा नहीं जाएगा (will not be spared) ,इसके लिए ज़िम्मेदार (responsible) सभी लोगों को सज़ा (punishment) दी जाएगी।”
सोमवार शाम लाल किले (evening red fort) के पास हुए एक कार विस्फोट (car explosion) में नौ लोगों की मौत (Death) हो गई और लगभग 20 घायल (Injured) हो गए।







