नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup 2024) अंकतालिका में भारत ने उस समय बाजी मारी, जब उन्होंने आयरलैंड पर 201 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए की अंकतालिका में पहला पायदान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया ने अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (Under-19 World Cup 2024) में खेले दोनों मुकाबले जीते हैं। आयरलैंड से पहले भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया था। आयरलैंड पर जीत के साथ टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के अगले राउंड यानी कि सुपर-6 का भी टिकट कटा लिया है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है जिसमें पहले राउंड में टीमों को चार-चार के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप-3 टीमें सुपर-6 के लिए क्वालिफाई करेगी। ग्रुप-ए में भारत के अलावा बांग्लादेश और आयरलैंड टॉप-3 में हैं। बात अन्य ग्रुप की करें ग्रुप-बी में इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं उनके साथ वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें टॉप-3 में हैं। ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने दो-दो मुकाबले जीते हैं, मगर अच्छे नेट रन रेट के कारण कंगारू शीर्ष पर हैं। इनके अलावा नामीबिया दोनों मुकाबले हारने के बावजूद टॉप-3 में बना हुआ है।
ग्रुप-डी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का दबदबा कायम है। दोनों टीमों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, मगर नेट रन रेट के चलते पाकिस्तान टॉप पर कायम है। इस ग्रुप में नेपाल की टीम टॉप-3 में है।
https://naitaaqat.in/?p=167426