अग्रणी महाविद्यालय वैढ़न में प्रात: 11 बजे आयोजित होगा रोजगार मेला

Share this

सिंगरौली।  महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 1 फरवरी 2024 को प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का आयोजन कियाजा रहा है। जिसके तहत सिंगरौली जिले में शासकीय राजनारायण स्मृति अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैढ़न में प्रात: 11:00 बजे से जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यकम का आयोजन मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में मुरैना जिला मुख्यालय से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दोपहर 1:00 बजे से किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत लाभाविन्त हुये हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।

 

NCL ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय (M.P.) के साथ SINGRAULI में खनन प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने हेतु किया MOU

Leave a Comment