इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं शमी और जडेजा

By नई ताकत न्यूज

Published on:

इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं शमी और जडेजा

मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ओर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ये दोनो ही चोटिल होने के कारण अभी इलाज करा रहे हैं जहां ऑलराउंडर जडेजा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी टखने के इलाज के लिए विदेश गये हैं। ऐसे में उनके इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने की कोई संभावना नहीं है। शमी को नवंबर 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान टखने की चोट लग गयी थी जबकि जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था।

शमी के अलावा फिलहाल जडेज के भी फिट होने की संभावना कम है। ऐसे में वह भी इस सीरीज में वापसी नहीं कर पायेंगे। टीम प्रबंधन भी अभी इनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों रजत पाटीदार को अगले मैच में भी अवसर मिल सकता है।

 

शुभमन के शतक से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 399 रनों का लक्ष्य

Leave a Comment