कैटरिंग वालों में झगडा, खूनी संघर्ष एक घायल

Share this

कैटरिंग वालों में झगडा, खूनी संघर्ष एक घायल

इंदौर (ईएमएस) हीरानगर में भोजन बनाने वालों के बीच आपस में झगडा हो गया। मामूली बात का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। झगडे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम सूरज चिता विनोद गुर्जर निवासी मुरैना है जबकि उस पर हमला करने वाले आरोपी का नाम महेद्र निवासी उत्तर प्रदेश फतेहाबाद आगरा है।

दोनों ही केटरिंग का काम से करते हैं। कबीट खेड़ी खाटू श्याम मंदिर के पास में देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ था। आरोपी महेंद्र ने फरियादी सूरज से डोसा भट्टी का तवा मांगा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई आरोपी ने स्टील के धारदार चापड़ से सूरज पर हमला कर दिया। सूरज की हालत गंभीर हैं उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 

मैरिज गार्डन का किराया नहीं दिया कमरों में तोड़फोड़

Leave a Comment