Share this
Trollers released picture of Sania and Shami together . Hyderabad (ईएमएस)। महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Tennis star Sania Mirza) को लेकर ट्रोलर्स की एक घटिया हरकत सामने आयी है। सानिया का जहां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से रिश्ता टूट गया है। जिससे वह मुश्किल दौर से गुजर रही हैं।
वहीं ट्रोलर्स इस अवसर पर भी अपनी घटिया हरकत से बाज नहीं आये। वहीं ट्रोलर्स ने अब सानिया का नाम क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Cricketer Mohammed Shami) के साथ जोड़ दिया है। इन लोगों ने शमी और सानिया की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी की हैं जिसमें दोनो शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं।
शमी भी अपनी पत्नी से अलग हो गये हैं। साल 2010 में सानिया ओर शोएब की शादी हुई थी। अब 14 साल के बाद ये रिश्ता टूटा है।सानिया ने जहां अपने पूर्व पति शोएब मलिक को तीसरी शादी की बधाई दी है। शोएब ने तीसरी शादी अभिनेत्री सना जावेद से की है। जहां तक शमी की बात हैं उनपर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उसके बाद से ही दोनो का मामला अदालत में चल रहा है।
https://naitaaqat.in/?p=166305