नाले में मानव अंग मिलने से फैली सनसनी

By नई ताकत न्यूज

Published on:

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई जब यहां लोगों को नाले में मानव का कटा हुआ पैर पड़ा नज़र आया।

 

जानकारी के मुताबिक निशातपुरा इलाके में विश्वकर्मा नगर से बेरसिया मोड पर स्थित नाले के पास बच्चे खेल रहे थे। खेलते समय बच्चों को कटा हुआ पैर नजर आया। बच्चों ने इसकी सूचना बड़े लोगों को द, इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की लेकिन उसे पैर को छोड़कर कोई अन्य मानव अंग नहीं मिला।

 

बताया जा रहा है, कि पैर का हिस्सा घूटने के नीचे का है, वही पंजे के ऊपर का हिस्सा जानवरो ने खा लिया है। पुलिस ने मानव अंग को जांच के लिए फॉरेंसिक डिपार्टमेंट भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार बरामद पैर किसी महिला का हो सकता है, क्योंकि उसमें पायल पहनने के बाद होने वाले निशान नजर आ रहे हैं। इस बात की आशंका भी है, कि किसी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके अंगों को काटकर अलग-अलग फेंका गया होगा फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

 

 

ब्लैक आउट चैप्टर २ इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

Leave a Comment