Share this
भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना पुलिस ने विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में साढ़े तीन महीने की जांच के बाद मृतिका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ जिले के अंबिकापुर की रहने वाली प्रीति तिग्गा (35) की शादी साल 2017 में डेविड खाका से हुई थी। मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला डेविड सरकारी विभाग में नौकरी करता है, फिलहाल वह मृतिका पत्नी प्रीति और दो बच्चों सहित नेहरू नगर में रह रहा था।
16 अक्टूबर 2023 को प्रीति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मामला नवविवाहिता से जुडा होने के कारण जांच के लिए केस डायरी एसीपी कार्यालय भेजी गई थी। मृतिका प्रीति के परिवार वालों ने अपने बयानों में बताया कि पति डेविड, प्रीति को दहेज की मांग के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। जांच के आधार पर मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।