पाकिस्तान ने दिया ईरान को जवाब, वायु सेना ने ‎किया हमला

By नई ताकत न्यूज

Published on:

Click Now

करांची (ईएमएस)। पाकिस्तान में आतंकी ‎ठिकानों पर ईरान के हमलों के जवाब में अब पा‎किस्तान की वायु सेना ने भी ईरान पर हमला कर ‎दिया है। प‎किस्तान ने कहा है ‎कि उसने भी ईरान के भीतर आतंकवादियों पर जवाबी हमले किए हैं। पा‎किस्तान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह दावा किया है।

बताया जा रहा है ‎कि उसने यह कार्रवाई मंगलवार को पाकिस्तानी धरती पर ईरान के हमले के बाद की है। ‎रिपोर्ट में कहा गया है ‎कि पा‎किस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी। इधर ईरान ने फिलहाल पा‎किस्तानी वायु सेना के हमलों के संबंध में कुछ नहीं कहा है।

 

पाकिस्तान के हमले में चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से चिढ़ा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर शुरु की झूठ की फैक्ट्री

Leave a Comment