महिंद्रा ऑटो मोबाइल्स की Mahindra Bolero का न्यू लुक, देखे फीचर्स और इंजन देखे बाकीं गाड़ियों की छुट्टी

Share this

महिंद्रा बोलेरो जानी मानी कारों में से एक है। महिंद्रा ऑटो मोबाइल्स की सबसे बड़ी कंपनी है। आये दिन मार्केट में अपनी गाड़ियों से सबका दिल जीत रही है। इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी दिया हुआ है। साथ ही ये गाड़ियों को लोगो काफी पसंद आ रही है। इस को देखते हुए महिंद्रा ने नई बोलेरो में सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। आइये जानते है इसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में

Mahindra Bolero look

Mahindra Bolero के लग्जरी लुक की बात करे तो ये गाड़ी दिखने में बहुत ही रॉयल लगेगी जो की रोड पर चलते ही लोगो को अपने और आकर्षित कर लेंगी वही बोलेरो के फ्रंट में नई ग्रिल के साथ नया बोनट,आकर्षक बंपर मिल सकता है जो की इसके लुक में चार चाँद लगा देगा।

Mahindra Bolero Features

Mahindra Bolero में मिलने वाले रॉयल फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्‍शनल स्टीयरिंग व्हील, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वायरलैस कनेक्टि‌विटी, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप जैसे आधुनिक फीचर्स मिल सकते है।

Mahindra Bolero Powerful Engine

Mahindra Bolero में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल वाला मजबूत इंजन मिल सकता है जो की 75 BHP की पावर और 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, जो की कच्चे पक्के रास्तों में भी सरपट चलेंगा।

 

Mahindra Bolero Price

Mahindra Bolero की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई खुलाशा नहीं किया इसका पुख्ता जानकारी तो ये गाड़ी लांच होने के बाद ही पता चल पाएगी पर अनुमान लगाया जा रहा है की इस दमदार गाड़ी की कीमत 10 लाख रूपए से लेकर 13 लाख के मध्य हो सकती है और इसका मुकाबला मारुती अर्टिगा , टोयोटा इनोवा जैसी रॉयल कारों से होगा।

 

विशेषताएं

  • इंजन 1493 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी …
  • इंजन के प्रकार 1.5 लीटर i4 एमहॉक 100. …
  • ईंधन के प्रकार डीज़ल …
  • अधिकतम पावर (bhp @ rpm) 100 bhp @ 3750 rpm. …
  • अधिकतम टॉर्क (rpm पर nm ) 260 nm @ 1750-2250 rpm. …
  • ड्राइवट्रेन आरडब्ल्यूडी …
  • ट्रैंस्मिशन मैनुअल – 5 गियर्स …
  • इमिशन स्टैंडर्ड BS6 फ़ेज़ 2.

Leave a Comment