Share this
अबुधाबी (ईएमएस)। इंग्लैंड की टीम (England team) अब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) के लिए अपनी तैयारियों में लगीं हैं। भारत में बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम के गेंदबाज भी अपनी ओर से प्रयासों में लगे हैं। इसी कड़ी मेंEngland के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने कहा है कि शमी गेंद की सीम का बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं और हम भी यही प्रयास कर रहे हैं, इसलिए उनके वीडियो देख रहे हैं।
Hard at work 💪
Watch our full seven-minute training edit from Abu Dhabi as we get set and ready for a BIG series 📺👇
📍 Zayed Cricket Stadium#EnglandCricket | #INDvENG
— England Cricket (@englandcricket) January 19, 2024
इंग्लैंड की टीम अभी अबुधाबी में भारत जैसे हालातों को देखते हुए अभ्यास में लगी है। दोनो ही टीमों के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरु होगा। भारत के खिलाफ 2021 की श्रृंखला में नेट गेंदबाज रहे रॉबिंसन को उम्मीद है कि वह इस सीरीज में अहम भूमिका निभा सकेंगे।
भावुक हुए पीएम मोदी, मुझे में भी इस तरह के घरों में रहने का मौका मिलता
रॉबिंसन ने कहा कि मैं वास्तव में मोहम्मद शमी की तरह सीधी सीम से गेंदबाजी करने का अभ्यास कर रहा हूं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। इसके अलावा मैंने इशांत शर्मा को भी गेंदबाजी करते हुए देखा है। वह ससेक्स की तरफ से कुछ समय के लिए खेला है और उसने लंबे समय तक भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह भी मेरी तरह लंबे कद का है। इस इस गेंदबाज का मानना है कि भारतीय विकटों पर चुनौती अलग प्रकार की होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आप नहीं जानते कि आप किस तरह की तैयारी कर रहे हैं। यह एक तरह की चुनौती है जिससे मेरा पहले कभी सामना नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि इस दौरे में हालातों से तालमेल बिठाना मेरे लिए सबसे अहम होगा। आपको पिच देखकर ही हालातों का आंकलन करना होगा।
भावुक हुए पीएम मोदी, मुझे में भी इस तरह के घरों में रहने का मौका मिलता