321.94 करोड़ की सौगात: आधुनिक स्वरूप में बदलेगा संजय गांधी अस्पताल, रीवा को मिलेगी नई स्वास्थ्य सुविधाएं

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

321.94 करोड़ की सौगात: आधुनिक स्वरूप में बदलेगा संजय गांधी अस्पताल, रीवा को मिलेगी नई स्वास्थ्य सुविधाएं

रीवा |  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली। बैठक में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा से संबद्ध संजय गांधी चिकित्सालय के व्यापक आधुनिकीकरण और विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

सरकार ने इस परियोजना के लिए ₹321.94 करोड़ की मंजूरी दी है, जिससे अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।

इन सुविधाओं का होगा निर्माण:

  • नवीन ओ.पी.डी. भवन

  • मेटरनिटी ब्लॉक

  • नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्टल

  • मल्टी लेवल पार्किंग

  • 171 आवासीय इकाइयां

  • आधुनिक रसोई (किचन)

  • डोरमेट्री

  • न्यूक्लियर मेडिसिन ब्लॉक

  • कैंसर इकाई हेतु बंकर

विंध्य क्षेत्र को होगा लाभ

इस योजना के पूरा होने के बाद विंध्य क्षेत्र के लाखों नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही रीवा मेडिकल कॉलेज की कार्यक्षमता और दक्षता में कई गुना वृद्धि होगी। गंभीर रोगों के उपचार के लिए आवश्यक अत्याधुनिक उपकरण और संरचनात्मक सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएंगी।

राज्य सरकार का फोकस स्वास्थ्य पर

सरकार का कहना है कि यह निवेश केवल रीवा ही नहीं, बल्कि पूरे विंध्य अंचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है।

Leave a Comment