दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण 12 वीं तक के सभी स्कूल किए गए बंद

Share this

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण 12 वीं तक के सभी स्कूल किए गए बंद

दिल्ली में प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि बढ़ते प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल भी बंद कर दिए गए। यह फैसला आज मंगलवार से लागू हो गया। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। इन कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में है।दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 900 के पार दर्ज किया गया है। पल्यूशन की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोगों की आंखों में भी जलन बढ़ने लगी है।इससे पहले प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि 10वीं और 12वीं के क्लास भी ऑनलाइन कराए जाएं। एक दिन पहले ही ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली के सभी स्कूल 10वीं और 12वीं को छोड़कर बंद कर दिए गए थे। वहीं एनसीआर को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्देश जारी किए हैं। यूपी और दूसरी सरकारों को फैसला लेने के लिए कहा

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment