BJP: बीजेपी उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के पीए समेत कई बीजेपी नेताओं पर पुलिस की छापेमारी, मतदान से 3 दिन पहले छापेमारी से सियासी भूचाल

By Ramesh Kumar

Published on:

BJP: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है. घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी (Hiranmay Chatterjee) के पीए के घर पर बुधवार सुबह बंगाल पुलिस ने छापेमारी की है | बंगाल पुलिस की यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब घाटल संसदीय सीट पर तीन दिन बाद 25 मई को चुनाव होने वाले हैं. वोटिंग से पहले पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. इससे पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीति गरमा सकती है–BJP

पश्चिम बंगाल पुलिस बुधवार सुबह 2.30 बजे पीए तमोघ्नो डे के घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. घाटल में ही दो अन्य बीजेपी नेताओं के घर भी पुलिस पहुंची |

हिरण्मय चटर्जी के पीए तमोघ्नो डे की मां ने कहा है कि जब पुलिस उनके घर आई तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. उनका कहना है कि वह घर पर अकेली थी, जिसके कारण उसने दरवाजा खोलना ठीक नहीं समझा. तमोघनो डे की मां ने कहा कि उनके बेटे का कसूर सिर्फ इतना है कि वह हिरण्मय चटर्जी के साथ रहता है. इसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस मुद्दे पर टीएमसी पर हमला कर सकती है |

Bengal Police came out of the house in the morning after the raid

मिली जानकारी के अनुसार, घाटाल थाना और खड़गपुर थाना के अधिकारी छापेमारी के लिए हिरण्मय चटर्जी के पीए के पास पहुंचे थे. छापेमारी के लिए पहुंची टीम किसी तरह घर में घुसी और अपना काम किया.

सुबह 6.30 बजे छापेमारी कर पुलिस अधिकारी चले गये. पुलिस दो और भाजपा नेताओं के घर भी गई, दोनों घाटल संगठनात्मक जिले से थे। इनके नाम सौमेन मिश्रा और तन्मय घोष हैं।

ये भी पढ़े :Modi Government 3.0: कैसी होगी मोदी सरकार 3.0? तीसरे कार्यकाल में क्या होंगे बड़े फैसले, प्रशांत किशोर ने की सबको भविष्यवाणी, सीएम योगी को हटाने पर भी किया बड़ा दावा

Leave a Comment