Breaking News: Jio के 90 दीन वाले शानदार प्लान का मचा हड़कंप!

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

Country की नंबर वन Telecom Company Reliance Jio ने अपने लाखों users के लिए अपने पोर्टफोलियो में रिचार्ज प्लान की झड़ी लगा दी है। अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं तो जियो ने ग्राहकों के लिए 90 दिनों वाला सस्ता प्लान पेश किया है.

खुशखबरी Jio ने लॉन्च किया शानदार Plan!

Breaking News: Reliance jio country की नंबर One Telecom Company है। Jio के पास अपने customers के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान हैं। महंगे recharge प्लान का झटका देने के बाद कंपनी अब ग्राहकों को बड़ी राहत देती दिख रही है। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए company ने इस लिस्ट में कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान भी जोड़े हैं। लंबी वैलिडिटी वाले प्लान आपको बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से बचा सकते हैं।

july में जियो द्वारा अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद से Millions of Users ने Company छोड़ दी है। लेकिन, अब ग्राहक एक बार फिर जियो से जुड़ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण जियो द्वारा सस्ते दामों में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान पेश करना है। जियो ने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे प्लान शामिल किए हैं जो कम कीमत में कई महीनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहे हैं। आइए आपको ऐसे ही एक दमदार प्लान के बारे में बताते हैं.

Jio के इस प्लान को recharge करने से टेंशन खत्म हो जाती है

Company के लोकप्रिय ट्रेंडिंग Recharge प्लान की सूची में 899 Rs. का प्लान भी शामिल है। जियो का यह प्लान लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें users को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि आप पूरे 3 month तक 100 रुपये से कम का बार-बार recharge कराने के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। जियो के इस recharge प्लान में आप 90 days तक किसी भी नेटवर्क पर Unlimited कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें डेली 2GB data मिलता है। आप 90 दिनों में कुल 180GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। Company customers को 90 दिनों तक रोजाना 100 मुफ्त sms भी देती है। Jio का यह plan true 5G प्लान का हिस्सा है इसलिए अगर आपके क्षेत्र में 5G connectivity है तो आपको इसमें Unlimited 5G internet data का लाभ मिलने वाला है।

 

Leave a Comment