जेल में मन रही भाईदूज, बहनों ने कैदी भाइयों को किया तिलक, आंसू छलके

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

ग्वालियर जेल में मन रही भाईदूज, बहनों ने कैदी भाइयों को किया तिलक, आंसू छलके

ग्वालियर: रविवार को केन्द्रीय जेल के बंदियों से भाईदूज के अवसर पर उनकी माता-बहनों व छोटे बच्चों ने मुलाकात की। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाया और हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक भाईदूज का त्यौहार मनाया। जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि केन्द्रीय जेल के 2300 बंदियों की माता-बहनों एवं बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जा रही है। इस अवसर पर इन बंदियों के माता-बहनों व बच्चों सहित हजारों परिजन उपस्थित हैं।

आज रविवार को बड़ी संख्या में सेन्ट्रल जेल पहुंची बहनों ने अपने कैदी भाइयों को तिलक कर भाई दूज मनाई। जेल में ही बने लड्डू से बहन और भाइयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। जेल प्रशासन ने बाहर से कोई भी मिठाई अंदर लाने की परमिशन नहीं दी थी है। जेल में बंदी भाइयों को तिलक करने आई बहनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए खुली जेल मैदान में टेंट लगाकर भाईदूज की मुलाकात कराई जा रही है।

सुबह करीब 9 बजे से बहनों का सेंट्रल जेल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। केंद्रीय जेल पहुंची बहनो ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनके साथ बैठकर उनका हाल-चाल जाना। लंबे अर्से बाद बहनों को देख भाइयों की आंखे छलक आईं। आसपास के जिलों के अलावा कई बहनें हरियाणा और सतना से भी ग्वालियर की जेल आई हैं।

Leave a Comment