घर के बाहर देर रात सो रहे वृद्ध की नृशंस हत्या- NAI TAKAT NEWS

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

धारदार हथियार से गला में किया गया था वार, अमिलिया थाना के रामनगर में हुई वारदात, मामले की विवेचना में जुटी पुलिस टीम

NAI TAKAT NEWS सीधी/अमिलिया । घर के बाहर खुली ओसारी में दरम्यानी रात चारपाई में सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से गर्दन में हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया।

वारदात की सूचना मिलने पर अमिलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी भी पहुंचे और थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय के साथ घटना स्थल पर काफी बारीकी के साथ साक्ष्य तलाशने के प्रयास शुरू किए गए। रीवा से एफएसएल की टीम और खोजी कुत्ता भी पहुंचा। पुलिस घंटों घटना स्थल पर साक्ष्य को काफी बारीकी के साथ खंगालने में जुटी रही। मिली जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआर के रामनगर केवट बस्ती निवासी 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट घर के बाहर खुली ओसारी में रोजाना की तरह दरम्यानी रात में चारपाई में लेटकर सो रहा था। रात करीब 1 बजे छत में सो रहा पोता विकास केवट पानी पीने के लिए छत से नीचे उतरा तो देखा कि बब्बा की चारपाई के नीचे लाल-लाल कुछ दिख रहा है। करीब जाकर देखा तो गर्दन पर वृद्ध के घातक चोंटे थी और आसपास खून ही खून फैला हुआ था। विकास द्वारा हल्ला गुहार मचाया गया जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को फोन कर दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि वृद्ध काशी प्रसाद केवट की दो शादी हुई थीं। पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके एक पुत्र एवं 4 पुत्री हैं। दूसरी पत्नी से 6 बच्चे हैं जिनमें 2 बच्चियां भी शामिल हैं। 1 बच्चे का विवाह अभी नहीं हुआ है। शेष अन्य का विवाह हो चुका है। काशी प्रसाद केवट बकरी चराता था एवं खेती-किसानी का काम करता था। वह कुछ झाड़-फूंक का काम भी करता था। परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। जिसके चलते यह कयास नहीं लगाए जा सकते कि किसके द्वारा वृद्ध काशी प्रसाद केवट की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। बहरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले में काफी गहनता के साथ विवेचना की जा रही है।

 

दो हत्या का नहीं हो सका है खुलासा

ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2019 में रामनगर गांव में ही छ: वर्षीय करीना केवट पिता केदार केवट का संदिग्ध परिस्थितियों में सोन नदी के किनारे घनी झाडिय़ों के बीच शव मिला था। इसका खुलासा आज तक नहीं हो सका। वहीं सिहावल के रामपुर बलियार निवासी रोहित केवट पिता मंगलदीन केवट 17 वर्ष की भी परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी। रोहित मजदूरी का काम करता था और मृतक काशी केवट के लडक़ी का पुत्र था, जो काम करने के लिए ननिहाल आया हुआ था। घटना से पूर्व उसके द्वारा अपनी मां को नामजद बताया गया था कि उसकी हत्या होने वाली है। इसके बाद मोबाईल स्विच ऑफ हो गया और बाद में उसका शव बबूल के पेंड़ में फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला। इस घटना को 15 माह हो चुके हैं। पुलिस द्वारा आज तक इसमें कोई खुलासा नहीं किया गया। अब तीसरा मामला भी आ गया ैहै जिसमें रामनगर केवटान बस्ती निवासी 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट की नृशंस हत्या दरम्यानी रात कर दी गई। पुलिस इस मामले में भी विवेचना को लेकर उलझी हुई नजर आ रही है। पुलिस द्वारा इस घटना में कुछ संदिग्धों से पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस की सक्रियता को देखकर ऐसा आभास हो रहा है कि जल्द ही आरोपी जेल के सिखाचों के पीछे होंगे।

Leave a Comment