Cracker Ban : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, जनवरी तक के लिए पटाखा प्रतिबंध

Share this

Cracker Ban : प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके तहत हर साल की तरह इस साल भी पटाखा सट्टा पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा ऑनलाइन खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतिबंध अगले साल जनवरी तक लागू रहेगा। इसके लिए योजना भी बनायी जायेगी। इनमें दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग शामिल होंगे। यह कदम करीब 21 बिंदुओं पर उठाया गया है, ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। राज्य सरकार के दिशानिर्देश का पालन करना अनिवार्य है। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment