Share this
नई दिल्ली (ईएमएस)। एम्स की OPD में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के लिए करीब 16 करोड़ की लगभग से नया waiting hallव् बनेगा। एम्स ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी HSCC को सौंपी है। एचएससीसी ने इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है। टेंडर आवंटन के बाद छह माह में यह वेटिंग हॉल बनकर तैयार होगा। इसलिए उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक यह वेटिंग हॉल तैयार हो जाएगा। इससे ओपीडी में दूर दराज से इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बड़ी राहत होगी।
एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन 13 से 15 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इसमें से हजारों मरीज दूसरे राज्यों से इलाज के लिए आते हैं। ओपीडी पंजीकरण के लिए में मरीज रात में ही एम्स पहुंचने लगते हैं और रात में ढाई-तीन बजे से नए ओपीडी ब्लाक के बाहर मरीजों की लाइन लग जाती है। फिर भी सुबह आठ बजे ओपीडी पंजीकरण शुरू होने पर सैकड़ों मरीज स्लाट पूरा होने के कारण ओपीडी पंजीकरण कराने से महरूम रह जाते हैं।
ऐसे में दूर दराज से पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी होती है। इसके मद्देनजर एम्स ने मस्जिद मोठ के पास व नए ओपीडी के नजदीक स्थित भूमिगत पार्किंग में वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी की है। इसके तैयार होने पर मरीज इस वेटिंग हॉल में बैठकर ओपीडी पंजीकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। इससे मरीजों को ओपीडी पंजीकरण कराना आसान होगा।
दीपिका की बेटी अब बनेगी दूसरी सीता, देखें उनकी बेटी की ये खूबसूरत तस्वीरें